Healthy Life and Health is Wealth

Saturday, February 20, 2021

सनबर्न से काली हुई त्वचा को ठीक करने के घरेलू उपाय sunburn

 सनबर्न से काली हुई त्वचा को ठीक करने के घरेलू उपाय



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉक पर क्या आप भी अपने काली त्वचा के लिए परेशान है जो सूर्य की धूप में हो चुकी है तो इस काली त्वचा को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय मैं आपको बताता हूं इसके इस्तेमाल से आप अपनी काली त्वचा को दूर कर सकते हैं.


1. संतरे का छिलका 



सनबर्न हो जाने पर संतरे के छिलके को दूध में पीसकर अपने त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाए, इसके प्रयोग से ट्रेनिंग, दाग धब्बे, झुरिया, मुहासे और झाइयां तो दूर होगी साथ साथ स्किन का कलर भी बिल्कुल साफ हो जाएगा.


2. बेकिंग सोडा



बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसे त्वचा की प्रकृति से पर लगाने से या आप चाहे तो बेकिंग सोडा को नहाने के पानी में मिलाकर भी इस्तेमाल करने से भी धूप में झुलसी हुई त्वचा सही हो जाती है.


3. एलोवेरा



एलोवेरा जेल को प्रभावित त्वचा पर लगाएं आप चाहे तो इस जेल से फेस पैक बनाकर पी स्किन के लिए प्रयोग कर सकते हैं ऐसा करने से कुछ ही दिनों में स्किन सामान्य हो जाएगी.


4. ठंडा दही



दही में प्रोबायोटिक्स, कैल्शियम, प्रोटीन और जिंक आदि पाए जाते हैं जो स्किन का ग्लो बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा की कोमलता को भी बढ़ाते हैं और तासीर से ठंडी होने के कारण यह झुलसी हुई इनको भी आराम पहुंचाती है.


5. कोकोनट ऑयल और कपूर



नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाए, कुछ ही दिनों में स्किन की समस्या पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.


तो दोस्तों आशा है यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खे को आजमा कर आप अपनी सनबर्न से काले हुई त्वचा को ठीक कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment