Healthy Life and Health is Wealth

Monday, February 1, 2021

चेहरे पर अनचाहे बालों को निकालने के लिए घरेलू नुस्खे

 चेहरे पर अनचाहे बालों को निकालने के लिए घरेलू नुस्खे




नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान है और इससे आपके चेहरे की खूबसूरती बिगड़ रही है तो बिल्कुल फिक्र ना करें अपना है यह घरेलू नुस्खे और अनचाहे बालों को दूर करें. तो आइए जानते हैं कि वह घरेलू नुस्खे क्या है.


1. पपीता और हल्दी:-




कच्चे पपीते को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके अच्छे से पीसकर पेस्ट बना ले, पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला दे, इस मिश्रण को अपने चेहरे पर जहां जहां पर है वहां लगाए, इसके बाद 15 से 20 मिनट तक मालिश करें फिर से पानी से धो लें, आप हफ्ते में एक या दो बार इस मिश्रण को लगा सकते हैं, कच्चे पपीते में पपाइन होता है जो बालों के रोम छिद्रों को फैलाता है, जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं साथ ही यहा मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने का काम करता है.


2. दलिया और केला :-





दलिया और मसले हुए केले को मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले, अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं फिर इससे 15 से 20 मिनट के लिए मालिश करें, जहां-जहां बाल है इससे मालिश करने के बाद ठंडे पानी से धो लें, इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं, यहां पेस्ट आपके चेहरे पर चमक भी ला सकता है.

दलिए मैं एक तरह का एंटी ऑक्सीडेंट होता है, यहां त्वचा में जलन व खुजली की समस्या को कम करता है.


3. चीनी,नींबू और शहद:-



नींबू का रस और शहद मिलाकर तैयार करके 2 से 3 मिनट के लिए गर्म करें, गर्म होने से मिश्रण वैक्स की तरह चिपचिपा हो जाएगा, मिश्रण को पतला करने के लिए आप इनमें पानी मिला सकते हैं, अब मिश्रण को ठंडा होने दे फिर जहां जहां अनचाहे बाल है वहां आप मक्की का आटा या मैदा लगाए, अब इस पेस्ट को वहां लगाएं, फिर वैक्सिंग स्ट्रिप्स या कपड़े की मदद से बाल निकालें, आप इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं, वैक्सिंग की तरह काम करता है.


4. तुलसी और प्याज :-




यहां से पतली पारदर्शी परत को निकाले, जबकि तुलसी के पत्तों को कुचल ले, अब दोनों को मिलाकर मिक्सी में पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालों पर लगाएं इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहे हमें दे उसके बाद पानी से धो लें, आप 1 महीने तक हर हफ्ते एक से दो बार इसे लगा सकते हैं.

यह चेहरे के बाल हटाने का एक अच्छा तरीका है और यह कई वर्षों से उपयोग में लिया जाता है.


5. चीनी और नींबू का रस :-




नींबू का रस, चीनी और पानी को मिला ले, अब इस मिश्रण को गर्म करें, फिर इसे थोड़ा ठंडा होने दें और अपने अनचाहे बालों पर लगाए, उसके बाद लगभग 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें, फिर इसे ठंडे पानी से हल्का हल्का रगड़ कर साफ कर ले, आप इसे हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं. घर में चीनी बालों से सकती है त्वचा से नहीं, इसलिए जब यह सूखती है तो इससे भी बाल निकलने लगते हैं, वही नींबू त्वचा के रंगत को निखारता है.


तो दोस्तों आप यह ऊपर वाले नुस्खे को आजमा कर अपने चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करके निकाल सकते हैं धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment