Healthy Life and Health is Wealth

Tuesday, January 5, 2021

कान बहने की समस्या के घरेलू उपाय

 कान बहने की समस्या के घरेलू उपाय

कान बहने की समस्या के घरेलू उपाय


कान बहने की समस्या के घरेलू उपाय

दोस्तों आपको भी काम देने की समस्या रहती है इस समस्या के चलते आपको भी कानों में खूब दर्द होता है और सुनाइए भी नहीं देता तो मैं आपके लिए एक शानदार घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक उपाय लेकर आया जिसके इस्तेमाल से आपकी काम की बहने की समस्या दूर हो सकती.


नीम का तेल:-

नीम का तेल


नीम के तेल में एंटी बैक्टीरियल ,एंटी वायरल और एंटीफंगल्स प्रॉपर्टीज होती है ,यह प्रॉपर्टीज कानों में होने वाले इन्फेक्शन वह दर्द को दूर करने में सहायक है ,इसके इस्तेमाल के लिए नीम के तेल की कुछ बूंदे प्रभावित कान में डालें ,अब अपने कान को रूई की मदद से कवर करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहे इसके बाद आपका कोई को कान से निकाल सकते.

कुछ दिन ऐसा करने पर कान बहने की समस्या दूर हो जाती.


लहसुन:-



कुछ अध्ययनों के अनुसार लहसुन भी कान बहने की समस्या को दूर करता है, इसके लिए लहसुन की कली को नारियल तेल में डालकर गर्म करें, अब इसे ठंडा होने दें ,उसके बाद ड्रॉपर की मदद से इसे तेल को कान में डालें और कुछ देर के लिए लेट जाए ताकि कान में तेल अंदर जा सके.

कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करें और फर्क देखें.



भाप :-



गर्म कपड़े से कानों में ली गई गरम पानी की भाप उसे मॉइश्चर प्रदान करती है और कानों की कंजेशन को दूर करने में मदद करती है, आप इस उपचार को दिन में कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए पहले  एक बर्तन  में गर्म पानी डालें, अब इसमें कपड़ा डुबाएऔर अतिरिक्त पानी निचोड़े, अभी इस कपड़े से अपने कान को कवर करें.


सेब का सिरका:-



सेब के सिरके में एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज पाई जाती है ,जो कान में संक्रमण पैदा करने वाले रोगाणुओं को मारने में मदद करते हैं ,इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच सेब का सिरकां क लेकर उसमें एक चम्मच गर्म पानी मिलाइए,अब एक रुई के टुकड़े को इस मिश्रण में भिगोए और अपने कानों में इसे रखें, ठीक उसी तरह रखना है जिस तरह हम फोन की लीड को कान में लगाते हैं, अब आप लेट जाए ताकि कॉटन बालों में मौजूद मिश्रण आपके कान में चला जाए अब कॉटन को हटाए और कान को सूखने दें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपकी समस्या दूर हो जाए.

Ear drops :-

View on Amazon



तो दोस्तों आशा है यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी ऊपर दिया गया घरेलू टिप्स को इस्तेमाल करके आप अपने कानों की समस्या दूर कर सकते हैं वह भी कुछ ही दिनों के अंदर.



No comments:

Post a Comment