किस कारण से बालों में डैंड्रफ होता है ?
दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि सर्दियों में बालों में डैंड्रफ हो जाता है . यह डैंड्रफ किस कारण होता है आइए जानते हैं.
बालों में ऑयल यानी तेल का काफी दिनों से इस्तेमाल ना करने से भी बालों रूखे हो जाते हैं और बालों में डैंड्रफ हो जाता है.
सिर को अच्छी तरह से ना धोनेन के कारण भी बालों में रूसी पैदा हो जाती है.
अच्छे भोजन का सेवन ना करना प्रोटीन की कमी से भी बालों में रूसी हो जाती है.
बालों को शैंपू से ना धोना भी डैंड्रफ का कारण बन सकता है, इसके अलावा बॉडी में हार्मोन चेंज के कारण भी बालों में डैंड्रफ होता है.Dandruff Reason
ड्राई स्किन अगर आपका स्किन ड्राई है तो इससे भी आपके बालों में रूसी होने का कारण बन सकता है.
बालों में इस्तेमाल होने वाली कंगी गंदा होने के कारण ही बालों में डैंड्रफ होता है. मेंटल ट्रेस भी एक मेन कारण है डैंड्रफ होने का.
स्किन डिसीज बालों में रूसी होने का कारण होता है और सबसे बड़ा कारण बालों में तरह-तरह के जेल या हेयर वैक्स से रूसी होती है.
Dandruff Reason
तो आशा है यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़ जाइए.
धन्यवाद
Open it
↓
No comments:
Post a Comment