Healthy Life and Health is Wealth

Thursday, December 31, 2020

गोरी त्वचा पाने के लिए घरेलू आयुर्वेदिक टिप्स


गोरी त्वचा पाने के लिए घरेलू आयुर्वेदिक टिप्स



गोरी त्वचा पाने के लिए घरेलू आयुर्वेदिक टिप्स

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपनी काली त्वचा से और चेहरे पर लगे दाग से परेशान हो गए हैं तो घरेलू नुस्खे को आजमा कर आप गोरा रंग और चेहरे पर दाग धब्बे आसानी से दूर कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं उसके क्या है,


नींबू:-



नींबू आपके रंग को हल्का करने और गहराई तक सफाई करने में बेहद मददगार है, यह आपके चेहरे के दाग धब्बे निकालकर खूबसूरत चेहरा बना सकता है, नींबू के रस को लेकर बेसन या फिर खीरे के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाए और फर्क आप खुद ही देख सकते हैं ऐसा कुछ दिनों तक करना है और आपके चेहरे पर दाग धब्बे आसानी से निकल जाएंगे.


बेसन:-



बेसन एक नेचुरल और  फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, त्वचा के प्रकार के अनुसार इसमें दही और दूध मिलाए जाते हैं और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इसका इस्तेमाल करें, तो इसमें नींबू या टमाटर का रस भी मिलाएं चेहरे पर लगाएं.


चंदन:-



चंदन पाउडर हो या चंदन को किस कर बनाया गया पेस्ट हो, आपके रंग को निखारने में बेहद कारगर इलाज है, यहां धीरे-धीरे मेरे के दाग धब्बे निकालकर आपके चेहरे का निखार लाता है इसके रोजाना इस्तेमाल से आप चमकदार और बेदाग चेहरा बना सकते हैं.


हल्दी: -



हल्दी का इस्तेमाल सदियों से रूप निखारने के लिए प्राकृतिक तरीके के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, हल्दी को गाय के कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है और चेहरा गोरा और ज्यादा ग्लोइंग हो जाता है.



तो दोस्तों ऊपर दिए गए घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे को रोजाना इस्तेमाल करके आप अपना चेहरा गोरा चमकदार और बेदाग बना सकते हैं.

यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, धन्यवाद.

              Open   👇⬇️⬇️

No comments:

Post a Comment