Healthy Life and Health is Wealth

Tuesday, December 29, 2020

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें ?

 घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें ?



How to Straighten Curly Hair?


नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने घुंघराले बालों से परेशान हो गए हैं तो कुछ ऐसी चीजें इसके इस्तेमाल से आप अपने घुंघराले बालों को सीधा कर सकते हैं. वैसे तो घुंघराले बाल बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन फिर भी आप उसको दूर करना चाहते हैं नीचे दिए गए घरेलू उपचार से आप उसे दूर कर सकते हैं.


सबसे पहले दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शहद एक कप पानी में इसे अच्छी तरह से मिलाइए.










इस मिश्रण को अच्छी तरह बालों में लगाए और कुछ मिनट तक सिर की त्वचा पर मसाज करें और मसाज के बाद 10 मिनट के लिए मिश्रण को बालों में ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दे.


अब बालों को गुनगुने पानी और शैंपू से धो ले.



इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हर 2 हफ्ते में एक बार जरूर करें, इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें की आपको बाकी हफ्तो मैं अन्य हेयर मास्क का इस्तेमाल भी करते रहना है.


फायदे:-

मास्क बालों की रोम से गंदगी और मेल को साफ करता है, जिससे बाल स्वस्थ होते हैं और घुंघराले बालों की समस्या दूर होती है, इसमें मौजूद विटामिन सी बालों को बढ़ाने के लिए उत्तेजित करता है, जबकि इसके ब्लीचिंग गुण आपके बालों को प्राकृतिक रंग देने में मदद करते हैं.

               Open  ⇓


No comments:

Post a Comment