आंखों के डार्क सर्कल्स को दूर करने के घरेलू नुस्खे
आंखों के डार्क सर्कल्स को दूर करने के घरेलू नुस्खे
1. टमाटर और नींबू :-
टमाटर न सिर्फ डार्क सर्कल कम करते हैं बल्कि त्वचा भी कोमल बनाते हैं, आप एक चम्मच टमाटर का जूस लीजिए, उसमें एक चम्मच नींबू मिलाइए और फिर मिक्सर को आंखों पर लगाए, इसे 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए और फिर साफ कर लीजिए, इसे दिन में कम से कम 2 बार करें डार्क सर्कल कम होने लगेंगे.
2. आलू का रस :-
आलू के डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है, आलू को पीस लीजिए और जितना हो सके आलू का जूस निकाल लीजिए, फिर थोड़ी सी रुई लीजिए, उसे आलू के रस में पूरी तरह भिगोकर आंखों पर रखिए, ध्यान रहे कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है, 1 हफ्ते के अंदर आपको असर दिखने लगेगा.
3. टी बैग :-
आपने ओ टी-बैग तो देखे ही होंगे जो महीन कपड़े के होते हैं और जिनके अंदर चाय पत्ती भरी जाती है, की मदद से भी आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं, इसके लिए भी पैक कर लीजिए और अगर ग्रीन टी हो तो बेहतर है, इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दीजिए, जब भी ए ठंडे हो जाए तो उन्हें आंखों पर रखिए, यह प्रोसेस घर में कितनी बार.हो सके करें.
4. बादाम का तेल:-
में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है और इसका तेल त्वचा को कोमल बनाता है, आपने बाजार में बादाम के तेल के ढेर सारे प्रोडक्ट बिकते देखे होंगे, इसका इस्तेमाल बेहद आसान है, आपको थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर डार्क सर्कल पर लगाना है, हल्के हाथों से मसाज करनी है और फिर ऐसे ही छोड़ देना है, सुबह जब सो कर उठे तो आंखें पानी से धो ले, हफ्ते भर में असर दिखना शुरू हो जाएगा.
5. संतरे का जूस :-
संतरे का टेस्ट किसे नहीं पसंद होता, आप भी संतरे खाते होंगे, अगर डार्क सर्कल है तो संतरे उसमें भी मदद कर सकते हैं, आपको संतरे के जूस में कुछ बूंदे ग्लिसरीन की मिलाएं और इस मिक्सर को डार्क सर्कल के ऊपर लगाना होगा, इससे ना सिर्फ डार्क सर्कल खत्म हो गए बल्कि आंखों में नेचुरल चमक जाएगी.
6. गुलाबजल :-
जब त्वचा के कायाकल्प की बात आती है तो गुलाब जल का कोई सानी नहीं है, इसे आप त्वचा साफ करने और खुद को रिफ्रेश करने के साथ-साथ डार्क सर्कल मिटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, रूई को गुलाब जल में भिगोए और उन्हें डार्क सर्कल पर रखिए, 15 मिनट हुई को आंखों पर रखिए और फिर ठंडे पानी से आंखें धो लीजिए, 1 महीने तक लगातार यह प्रोसेस करने पर असर दिखने लगेगा.
तो दोस्तों ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खे को आजमा कर आप अपनी आंखों के आसपास के डार्क सर्कल को मिटा सकते हैं.
आशा है यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होंगी.
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment