Corona se bachane ke tarike
- नमस्ते दोस्तो स्वागत है मेरे ब्लॉग पर आप सभी का । आज हम बात करेगे कोरोना वायरस से बचाने के कुछ घरेलू आसान उपाय या तरीके बरेमे , जिसे आप फॉलो करके आपकी रोगप्रतिरोधक शक्ति भी बढ़ा शकते है ओर कोरोना से ओर आँय बीमारी से बच शकते है ।
- नीचे दिये गए तरीके आजमा के आप कोरोना ओर अन्य रोग से मुक्त हो शकते है ।
- आपको खाली पेट यानि भूखे नहीं रेहना है।
- किसी भी प्रकार का उपवास ना करे ।
- सुबह तकरीबन 1 घंटे तक धूप मे रहे ।
- घरमे AC का उपयोग ना करे ।
- गरम पानी पीते रहिए ओर गले को गीला रखे ।
- सारसो का तेल नाक मे लगाए ।
- घरमे कपूर या गूगल का हवन करे ओर घर पर ही रहिए ।
- आधा चम्मस अदरक हर शब्जी के साथ जरूर ले ।
- रात को दही नहीं खाना है ।
- बच्चे ओर बड़े सभी रात को सोने से पेहले हल्दी वाला दूध पिये।
- अगर बन शाके तो दिन मे एक बार एक स्पून चवनप्राश खाये।
- खट्टे फल का आहार ले ।
- आमला बने उतना खाने का प्रयाश करे ।
- विटामिन -सी वाले पदार्थ खाये ।
- भीड़ वाली जगह पर ना जाए ।
- घर से बाहर निकाल ते समय मास्क जरूर लगाए ।
- हाथ ओर मुह साबुन से धोये ।

तो दोस्तो आशा करता हु की ए जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । रोग से बचाने के लिए ऊपर दिये गए कुछ समान्य तरीके अपनाए ओर तंदूरस्त रहे । ऊपर दिये गए उपाय घरेलू है । एसी ही जानकारी पाने के लिए ऊपर दिखे गए नोटिफिकेशन को अलाओ कीजिये ओर हमारे ब्लॉग को फॉलो करके हमारे साथ जुड़े ।
धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment