अत्यधिक सोच 
- नमस्ते दोस्तो ! मे दिल की कहानीमे आप सभी का स्वागत करता हु ,मेरे इस ब्लॉग मे अधिक सोचने वाले लोगो के लिए कहानी के माध्यम से कुछ कहना चाहता हु ।
- हमारे दिमाग मे हजारो विचार आते हे, दिमाग हर समय कुछ न कुछ सोचता रेहता हे लेकिन कुछ लोग बहोत ज्यादा सोचते हे ,जिसे हमारे दिमाग पर बुरा असर पड़ता है ओर हम कोई कार्य मे सही निर्णय नहीं ले पाते है ।
- अधिक सोच रखने वाले लोगो को मे एक कहानी बताना चाहता हु ,जो बहोत कम लोग समाज पाते है ए कहानी पहले भी काही पर सुनी होगी ।
- कहानी :- ऐ कहानी हे एक व्यक्ति की जिसका नाम हेनरी था। हेनरी ताले खोलने मे बड़ा कुशल था ,उसे किसी भी प्रकार के ताले ओर तिजोरिया छुट्की बजाते ही खोल था,लोगो ने कहा केसे ऐ आसानी से ताले खोल वो भी कुछ पलभरमे लोगोकों ऐ बात हजम नहीं हुई ।
- लोगोने मिलके उसको एक सेलेंज दिया ओर एक प्रोग्राम का आयोजन किया ,हेनरी ने भी उस चेलेंज को स्वीकार किया । चेलेंज ऐ था की हेनरी को बड़ी तिजोरी मे हाथ बांधकर बंध करके पनि भरे पूल मे उतारा जाएगा ओर उसे तिजोरी खोलकर बाहर आना था ।
- तिजोरी को पानी मे उतारा गया ,हेनरी ने तिजोरी खोल ने के लिए बहोत प्रयत्न किए ,समय कम था ओर सास लेने मे भी परेसानी होने लगी थी ,हेनरी यहवाहा तिजोरी खोलने के लिए प्रयत्न किया लेकिन तिजोरी खोल नहीं पाया ओर हर मन कर तिजोरी मे लगे इमरजनसी बटन दबाया ओर तिजोरी पानी से बाहर आने लगी ।
- हेनरी ने तिजोरी बाहर आने पर तिजोरी के दरवाजे को धक्का मारा तो तिजोरी खुल गई ,तिजोरी को लोक किया ही नहीं था ।
- हेनरी की कहानी सुन के आपको पता चल गया होगा की अधिक सोचने से क्या होता है ,हेनरी ने तिजोरी के ताले को खोलने के लिए कुछ ज्यादा ही सोच लिया जिससे वो हर गया।
- यही होता हे जब कोई कार्य के हल के लिए हम ज्यादा सोचते हे पर कोई हल नहीं मिलता ,एसी स्थिति मे हमे शांत मन से सोचने की जरूरत होती हे ।
- लोग ओर बुक्स कहते हे की हमेसा सोचते रहो लेकिन ज्यादा सोचने मे हम इतने मग्न हो जाते हे की कोई हल ही नहीं मलता ।
- इसीलिए बहोत अधिक सोचना नहीं चाहिए ,मन को शांत रखेगे तो अच्छे ख्याल आते है ।
------------------------------------------------------------------------------------------
English translate:-
Overthinking
- Hello friends I welcome all of you to the story of the heart, I want to tell something through the story for the over-thinking people in this blog.
- Thousands of thoughts come to our mind, the mind thinks of something all the time, but some people think too much, which has a bad effect on our mind and we are not able to take the right decision in any work.
- I want to tell a story to people who are more thinking, which very few people find a society.
- Story: - A story of a person whose name was Henry. Henry was very skilled in opening locks, he had to open any type of locks as soon as he played vault, people said that how easily he opened the locks, in a few moments he did not digest that thing.
- People got together and gave him a challenge and organized a program, Henry also accepted that challenge. The challenge was that Henry would be tied up in a large vault and lowered into a pool full of water and he had to come out of the vault.
- The vault was lowered into the water, Henry made a lot of efforts for the vault shell, time was short and there was a lot of trouble in getting the mother-in-law, Henry tried to open the vault of the vault, but the vault was not able to open it and in every vault The emergency button pressed and the vault started coming out of the water.
- When Henry pushed the door of the vault when the vault came out, the vault opened, the vault was not made public. Brain, Chain, Health, Idea, Human
- Hearing Henry's story, you must have known what happens by over-thinking, Henry thought too much to open the lock of the vault, which he lost.
- This is what happens when we think more to solve a task but no solution is found, in such a situation we need to think calmly.
- People and books say that always keep thinking, but in thinking more we get so engrossed that there is no solution.
- That is why you should not think too much, if you keep your mind calm, then you have good thoughts.
"Thinking nothing is better than thinking more"
Nice story
ReplyDeleteआपकी पोस्ट बहुत ही अच्छी है।।
ReplyDelete